किसानों के चेहरे पर मुस्कान लायेगा पैक्स : राजू
शाम्हो अकहा-कुरहा में पैक्स संघ का किया गया गठन(आवश्यक)बेगूसराय (नगर) . पैक्स के माध्यम से किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने का सकारात्मक प्रयास किया जायेगा. इसके लिए जोरदार पहल भी शुरू कर दी गयी है. उक्त बातें शाम्हो अकहा-कुरहा प्रखंड में पैक्स संघ के गठन के बाद पैक्स अध्यक्षों व कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक […]
शाम्हो अकहा-कुरहा में पैक्स संघ का किया गया गठन(आवश्यक)बेगूसराय (नगर) . पैक्स के माध्यम से किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने का सकारात्मक प्रयास किया जायेगा. इसके लिए जोरदार पहल भी शुरू कर दी गयी है. उक्त बातें शाम्हो अकहा-कुरहा प्रखंड में पैक्स संघ के गठन के बाद पैक्स अध्यक्षों व कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र उर्फ राजू ने कहीं. श्री राजू ने कहा कि शाम्हों का इलाका पिछड़ा हुआ है. यहां के 80 प्रतिशत लोगों की जीविका का मुख्य साधन कृषि ही है. इसको देखते हुए प्रखंड के किसानों को अधिक से अधिक लाभ पैक्स के माध्यम से मिले, इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा. इससे पूर्व प्रखंड के अकबरपुर बरारी पैक्स भवन पर गोपाल शंकर की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें पैक्स के तहत किसानों को मिलनेवाली सुविधाओं, पैक्स को मजबूत बनाने, पैक्स में बैंकिंग सुविधा प्रदान करने, प्रखंड क्षेत्र के तीनों पैक्स में गोदाम का निर्माण करने, किसानों के हित में खाद-बीज समय पर मुहैया कराने समेत अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा की गयी. इस मौके पर प्रखंडस्तरीय पैक्स संघ का गठन किया गया. इसमें राजेश कुमार मिश्र राजू को प्रखंड अध्यक्ष, राकेश कुमार को उपाध्यक्ष एवं गोपाल शंकर को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापन उपप्रमुख राजीव पासवान ने किया.