हाइ टेंशन के तार टकराने से विस्फोट
बीहट़ बरौनी प्रखंड मुख्यालय के समीप बुधवार को 33 हजार और 11 हजार वोल्ट के तार आपस में टकराने से जबरदस्त विस्फोट हो गया, जिससे चारों तरफ धुआं फैल गया. इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. बरौनी बीडीओ के आवास में लगा मीटर विस्फोट के साथ जल गया. वहीं, आसपास के दर्जनों दुकानों व आवासों […]
बीहट़ बरौनी प्रखंड मुख्यालय के समीप बुधवार को 33 हजार और 11 हजार वोल्ट के तार आपस में टकराने से जबरदस्त विस्फोट हो गया, जिससे चारों तरफ धुआं फैल गया. इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. बरौनी बीडीओ के आवास में लगा मीटर विस्फोट के साथ जल गया. वहीं, आसपास के दर्जनों दुकानों व आवासों में लगे मीटर, पंखे, बल्ब सहित अन्य तार प्रभावित हो गये. घटना के बाद फ्रेंचाइजी के मुकेश कुमार द्वारा इसकी जानकारी विद्युत विभाग के एसडीओ विष्णुकांत पंडित को दी गयी. बाद में लाइन काट कर विद्युत सेवा पुन: बहाल करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. हालांकि, एसडीओ ने कहा कि पक्षी बैठने के कारण यह विस्फोट हुआ है.