स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा आज से

बेगूसराय(नगर). ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा आयोजित स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा 23 जुलाई से शुरू हो रही है, लेकिन सैकड़ों छात्र अब तक प्रवेश पत्र से वंचित हैं. इन छात्रों को महाविद्यालयों के चक्कर लगाने के बाद उनके हाथ में हस्तलिखित प्रोविजनल प्रवेश पत्र थमा दिया गया है. सच यह भी है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 8:05 PM

बेगूसराय(नगर). ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा आयोजित स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा 23 जुलाई से शुरू हो रही है, लेकिन सैकड़ों छात्र अब तक प्रवेश पत्र से वंचित हैं. इन छात्रों को महाविद्यालयों के चक्कर लगाने के बाद उनके हाथ में हस्तलिखित प्रोविजनल प्रवेश पत्र थमा दिया गया है. सच यह भी है कि इसी बहाने फर्जी परीक्षार्थी भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. गणेशदत्त महाविद्यालय के दर्जनों छात्र बुधवार को कॉलेज परिसर में भटकते रहे. भूगोल के छात्र दीपक ने बताया कि विगत दो दिनों से प्रवेश पत्र के लिए कॉलेज में चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अब तक मेरा प्रवेश पत्र नहीं मिल पाया है. वहीं एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय में अध्ययनरत इतिहास की छात्रा खुशबू ने बताया कि बहुत प्रयास के बाद प्रोविजनल प्रवेश पत्र बना कर दिया गया है. छात्र संगठनों की बात मानें तो इसमें विश्वविद्यालय कर्मियों द्वारा जान-बूझ कर बेगूसराय के साथ यह बरताव किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version