25 को बीसीसीआइ अध्यक्ष के आवास का होेगा घेराव : तिवारी
तसवीर-बैठक में भाग लेते मृत्युंजय तिवारी, मेयर व अन्य लोगतसवीर-11बेगूसराय(नगर). बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के द्वारा 25 जुलाई को कोलकाता मार्च कर बीसीसीआइ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के आवास का घेराव किया जायेगा. उक्त बातें एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने कहीं. श्री तिवारी ने कहा कि आखिर बिहार में क्रिकेट क्यों बंद कर दिया गया. पहले […]
तसवीर-बैठक में भाग लेते मृत्युंजय तिवारी, मेयर व अन्य लोगतसवीर-11बेगूसराय(नगर). बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के द्वारा 25 जुलाई को कोलकाता मार्च कर बीसीसीआइ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के आवास का घेराव किया जायेगा. उक्त बातें एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने कहीं. श्री तिवारी ने कहा कि आखिर बिहार में क्रिकेट क्यों बंद कर दिया गया. पहले तो बीसीसीआइ ने 8 वर्षों तक बिहार को मान्यता से वंचित किया, फिर छोटे दरजे का एसोसिएट सदस्य के रू प में मान्यता दी, फिर बिहार क्रिकेट को बीसीसीआइ से वंचित कर दिया गया, जबकि दूसरे कई राज्यों में भी गुटबाजी और न्यायालय में मामले चलते रहते हैं, लेकिन क्रिकेट कहीं बंद नहीं किया जाता. उन्होंने बिहार के सभी क्रिकेटरों से इस जागरू कता अभियान को अपना समर्थन देने की अपील की. इसके लिए 24 जुलाई को 12 बजे दिन में मोइनुलहक स्टेडियम, पटना में खिलाडि़यों को पहुंचने के लिए कहा गया है. बैठक में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह नगर निगम के मेयर संजय सिंह , बीडीसीए जिला सचिव निशांत कुमार, उपाध्यक्ष रणधीर कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.