दो पक्षों में मारपीट, कई लोग घायल
छौड़ाही : सरकार द्वारा जब्त वाजितपुर गांव स्थित 241 एकड़ पर बनी झुग्गी बस्ती में दो पक्षों में झड़प हो गयी, जिसमें एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद दो पक्षों के समर्थकों में मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गये. थाने में दोनों पक्षों की […]
छौड़ाही : सरकार द्वारा जब्त वाजितपुर गांव स्थित 241 एकड़ पर बनी झुग्गी बस्ती में दो पक्षों में झड़प हो गयी, जिसमें एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद दो पक्षों के समर्थकों में मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गये. थाने में दोनों पक्षों की ओर से करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट, लूटपाट जानलेवा हमला व महिलाओं के साथ बदसलूकी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्रभारी थानाध्यक्ष बिजेंद्र पासवान ने बताया कि प्रथम दृष्टया सरकार द्वारा जब्त 241 एकड़ जमीन पर अवैध तरीके से खेती करने को लेकर मारपीट होने का मामला प्रतीत हो रहा है. सीओ अरुण भास्कर ने बताया कि जब्त भूमि पर बिना आदेश जोत-आबाद नहीं करने दिया जायेगा.