Advertisement
अक्तूबर-नवंबर से दौड़ेंगी ट्रेनें
डीआरएम ने निर्माणाधीन मुंगेर गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल का लिया जायजा पुल पर चढ़ कर सुपर स्ट्रर व पुल पर बिछी पटरी का निरीक्षण किया केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने 2015 में पूरा होने की बात कही थी साहेबपुरकमाल : सोनपुर मंडल रेल महाप्रबंधक एमके अग्रवाल ने गुरुवार को […]
डीआरएम ने निर्माणाधीन मुंगेर गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल का लिया जायजा
पुल पर चढ़ कर सुपर स्ट्रर व पुल पर बिछी पटरी का निरीक्षण किया
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने 2015 में पूरा होने की बात कही थी
साहेबपुरकमाल : सोनपुर मंडल रेल महाप्रबंधक एमके अग्रवाल ने गुरुवार को मुंगेर गंगा नदी पर निर्माणाधीन रेल सह सड़क पुल निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने मल्हीपुर स्थित वर्कशॉप में अधिकारियों से रेल पुल और रेल एलायमेंट निर्माण कार्य में प्रगति के बारे में जानकारी ली.
उसके बाद उन्होंने पुल पर चढ़ कर सुपर स्ट्रर और पुल पर बिछी पटरी का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि मुंगेर रेल सह सड़क पुल परियोजना भारत की एक बहुत बड़ी परियोजना है और भारतीय रेल इस पुल के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कर परियोजना प्रारंभ करने का प्रयास कर रही है.
डीआरएम ने बताया कि बरसात कामौसम समाप्त होते ही पुल पर रेल परिचालन अक्तूबर-नवंबर में प्रारंभ हो जायेगा. इसके लिए रेल एलयामेंट में कई स्थानों पर बन रहे पुल-पुलिया के निर्माण कार्य में तेजी लाने और युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश इंजीनियरों को दिया. इस मौके पर सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे.
इससे पहले केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने पुल के निरीक्षण के दौरान 2015 तक पुल निर्माण कार्य पूरा होने की बात कही थी, लेकिन जुलाई के अंत तक एलायमेंट का कार्य पूरा नहीं हो पाया है.
डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
साहेबपुरकमाल : अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव रामपति यादव ने सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंप, जिसमें मुंगेर गंगा रेल सह सड़क पुल परियोजना में अधिग्रहीत भूमि किसानों को पर्याप्त मुआवजा और आश्रितों को रेलवे में नौकरी देने की मांग की.
गुरुवार को रेल पुल का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम को किसान नेता ने बताया कि नयी भूमि अजर्न नीति 2013 के आलोक में सभी मौजा के किसानों को वर्तमान दर से भुगतान किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement