नक्सली परचे के साथ माओवादी नेता धराया

शहादत दिवस के एक दिन पहले पुलिस ने ध्वस्त किये टेंट-पंडाल तेघड़ा : तेघड़ा पुलिस ने नोनपुर फरीदी गांव में नक्सली नेता के शहादत दिवस से पूर्व ही टेंट -पंडाल को ध्वस्त कर माओवादी संगठन के खतरनाक मंसूबे को विफल कर दिया. नक्सलग्रस्त नोनपुर फरदी गांव में पुलिस की सक्रियता से माओवादी दस्ते के सक्रिय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2015 12:33 AM
शहादत दिवस के एक दिन पहले पुलिस ने ध्वस्त किये टेंट-पंडाल
तेघड़ा : तेघड़ा पुलिस ने नोनपुर फरीदी गांव में नक्सली नेता के शहादत दिवस से पूर्व ही टेंट -पंडाल को ध्वस्त कर माओवादी संगठन के खतरनाक मंसूबे को विफल कर दिया. नक्सलग्रस्त नोनपुर फरदी गांव में पुलिस की सक्रियता से माओवादी दस्ते के सक्रिय सदस्यों में खलबली मच गयी. घटनास्थल से पुलिस ने नक्सली परचे के साथ नोनपुर निवासी नक्सली नंदलाल पंडित को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
उक्त बातें सोमवार को तेघड़ा थाने में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान तेघड़ा के डीएसपी मो अब्दुल्ला ने कहीं. डीएसपी ने बताया कि नक्सली नेता के शहादत दिवस पर प्रतिबंधित माओवादी दस्ते के सक्रिय सदस्य नोनपुर फरदी गांव में बिना प्रशासनिक अनुमति के भव्य मेले का आयोजन कर दूसरे की जमीन पर कब्जा करना चाहते थे. माओवादी दस्ते के सक्रिय सदस्यों की योजना जमींदार की जमीन पर बिना कोई प्रशासनिक अनुमति के कथित नक्सली नेता खारू मजूमदार के शहादत दिवस के बहाने जमीन पर अवैध कब्जा करने तथा गांव के गरीब-गुरबा लोगों को मेला के बहाने नक्सली पाठ पढ़ा कर क्षेत्र में अशांति फैलाने की थी. पुलिस ने नोनपुर फरीदी में अपनी सक्रियता दिखा कर नक्सली संगठन के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया.
गिरफ्तार नक्सली नेता पर तेघड़ा, वीरपुर, भगवानपुर सहित कई थानों में एक दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं. इस अभियान में बेगूसराय के एसपी मनोज कुमार, एएसपी कुमार मयंक, सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह, तेघड़ा के डीएसपी मो अब्दुल्ला, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार समेत कई थानों की पुलिस शामिल थी.
आपराधिक रिकार्ड को खंगालने में जुटी पुलिस
तेघड़ा : तेघड़ा थाना क्षेत्र के नोनपुर फरदी गांव से गिरफ्तार नक्सली नेता नंदलाल पंडित पर तेघड़ा, भगवानपुर, वीरपुर सहित जिले के कई थानों में आर्म्स एक्ट, हत्या, रंगदारी समेत एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस नक्सली परचे के साथ गिरफ्तार माओवादी नेता के आपराधिक रिकॉर्डो को खंगाल रही है.
इसका खुलासा तेघड़ा थाने में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान तेघड़ा के डीएसपी मो अब्दुल्ला ने किया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नंदलाल पंडित पर तेघड़ा थाने में कांड संख्या 67/99 आर्म्स एक्ट, 223/01 हत्या, 213/03 दंगा भड़काने, 01/05 गैरकानूनी कार्यो में लिप्त रहने, 35/06 हत्या, 56/07 रंगदारी व आर्म्स एक्ट, 148/07 अगलगी व दंगा भड़काने, 90/09 विस्फोटक पदार्थ रखने, 226/15 नक्सली सांठगांठ, रंगदारी व जमीन पर अवैध कब्जा करने, वीरपुर थाने में कांड संख्या 455/2000 हत्या व दंगा भड़काने, 01/2011 नक्सली गतिविधि में शामिल रहने व हत्या करने, भगवानपुर थाने में 25/07 के तहत रंगदारी व आर्म्स एक्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version