बेगूसराय (नगर) : एसटीइटी उत्तीर्ण शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीएम को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि डीपीओ स्थापना के द्वारा शारीरिक शिक्षा विषयों में माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2014 की रिक्तियां माध्यमिक शिक्षक नियोजन इकाई एवं जिला पर्षद, बेगूसराय को उपलब्ध नहीं कराया गया है.
अभ्यर्थियों में रामचंद्र राय व संदीप कुमार ने कहा कि जिले में विभिन्न विद्यालयों से कुल 30 रिक्तियां लिखित रूप से डीपीओ स्थापना को सौंपा जा चुकी हैं, परंतु उक्त पदाधिकारी के उदासीन रवैये के कारण एसटीइटी उत्तीर्ण शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी न केवल 2012 से नियोजन से वंचित है, बल्कि शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक परेशानी से भी त्रस्त हैं. अभ्यर्थियों ने डीएम को विद्यालयों में रिक्त शारीरिक शिक्षकों की सूची भी उपलब्ध करायी है.
उच्च विद्यालय परियोजना में एक, उच्च विद्यालय, नवटोल आगापुर में एक, उच्च विद्यालय बनवारीपुर में एक, केएल उच्च विद्यालय एक, उच्च विद्यालय, दामोदरपुर एक, उच्च विद्यालय, बारो एक, उच्च विद्यालय, अहियापुर एक, उच्च विद्यालय, दहिया एक, उच्च विद्यालय, रानी एक, उच्च विद्यालय, नयागांव बलहपुर एक, उच्च विद्यालय, सकरौरी एक, उच्च विद्यालय, तारा बरियारपुर में एक, उच्च विद्यालय खम्हार में एक सहित जिले के 30 उच्च विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक का पद सृजित है.
इसके अनुरूप महज तीन विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक पदस्थापित हैं. शेष में शिक्षक के अभाव में शारीरिक शिक्षा का ग्रहण लगा है. अभ्यर्थियों ने रिक्तियां आने तक नियोजन पत्र नहीं देने की मांग भी जिला प्रशासन से की है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया.