profilePicture

किताबें नहीं मिलने पर आंदोलन

* कक्षा एक से आठ तक के सात लाख बच्चे किताब से वंचित* बाल संसद के बच्चों के साथ शिक्षकों ने किया एकदिवसीय सत्याग्रहबेगूसराय (नगर) : प्राथमिक शिक्षक संघर्ष साझा मंच के संयोजन तथा समन्वय समिति सदस्य अनुपमा सिंह एवं धनंजय कुमार के नेतृत्व में बेगूसराय के 1554 प्रारंभिक विद्यालयों में 6 से 14 आयु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

* कक्षा एक से आठ तक के सात लाख बच्चे किताब से वंचित
* बाल संसद के बच्चों के साथ शिक्षकों ने किया एकदिवसीय सत्याग्रह
बेगूसराय (नगर) : प्राथमिक शिक्षक संघर्ष साझा मंच के संयोजन तथा समन्वय समिति सदस्य अनुपमा सिंह एवं धनंजय कुमार के नेतृत्व में बेगूसराय के 1554 प्रारंभिक विद्यालयों में 6 से 14 आयु की कक्षा एक से आठ तक के पढ़नेवाले सात लाख बच्चों को किताबें मिलने में हो रहे देरी के खिलाफ रविवार से गांधी स्टेडियम में आंदोलन का आगाज करते हुए बाल संसद के बच्चों और उनके साथ शिक्षकों ने एकदिवसीय सत्याग्रह किया.

बाल अधिकार कार्यकर्ता व शिक्षक नेत्री अनुपमा सिंह तथा साझा मंच समन्वय समिति सदस्य धनंजय कुमार ने बताया कि पूरे देश में 6 से 14 आयु के बच्चों को नि:शुल्क प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने संबंधी कानून लागू है. राज्य में निरंकुश नौकरशाही और कमजोर डिलिवरी सिसटम के कारण हमें हर वर्ष छोटी-छोटी, लेकिन अनिवार्य जरूरतों के लिये सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतू आंदोलन करना अच्छा नहीं लगता है.

विगत साल हमारे आंदोलन के क्रम में सरकार ने जवाब दिया था. बीटीवीसी में पर्याप्त प्रिंटर की व्यवस्था नहीं रहने के कारण हम अगले सत्र 2013-14 से समय पर पुस्तक की व्यवस्था करेंगे, लेकिन इस वर्ष भी ग्रीष्मावकाश तक भी किताबों के मिलने की संभावना नगण्य है.

इस मौके पर सूचना अधिकार कार्यकर्ता व शिक्षक रंजन कुमार ने कहा कि बच्चों के लिये ससमय किताब उपलब्ध नहीं हो पाना जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई के पुख्ता आधार हैं. बाल अधिकार हनन के गंभीर मामलों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

इस मौके पर बाल संसद, मध्य विद्यालय, डुमरी से राखी,सृष्टि, वर्षा, अंजलि, नीतू,मनीषा, विभा, प्रिया, निधि,अजय, सचिन, राजा, मो फिरोज के साथ शिक्षक संजय कुमार, सुमन कुमार, रामचंद्र यादव, नीरज कुमार, नवीन प्रसाद सिंह, राजीव कुमार, मिथिलेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version