हत्या का आरोपित रिहा

15 वर्षो बाद आया फैसला बेगूसराय कोर्ट : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने हत्या मामले के आरोपित वीरपुर थाने के खरमौली निवासी प्रमोद महतो को संदेह का लाभ देकर रिहा कर दिया. आरोपित पर 30 अक्तूबर, 2000 को अन्य साथियों के साथ मिल कर जगदर निवासी सूचक राजीव कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 1:17 AM
15 वर्षो बाद आया फैसला
बेगूसराय कोर्ट : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने हत्या मामले के आरोपित वीरपुर थाने के खरमौली निवासी प्रमोद महतो को संदेह का लाभ देकर रिहा कर दिया. आरोपित पर 30 अक्तूबर, 2000 को अन्य साथियों के साथ मिल कर जगदर निवासी सूचक राजीव कुमार सिंह के घर पर चढ़ कर गोली चलाने व बम फेंकने का आरोप था.
इसमें रामभरोस महतो एवं रामदेव सदा की गोली लगने से मौत हो गयी थी, जबकि रामभरोस महतो व नरेश सदा घायल हो गये थे.
अभियोजन पक्ष की ओर से एपीपी नवीन कुमार सिन्हा ने सात गवाहों की गवाही करायी. घटना की प्राथमिकी सूचक ने वीरपुर थाना कांड कांड संख्या 455/2000 के तहत करायी थी.

Next Article

Exit mobile version