मछुआरे को गोलियों से छलनी किया

बखरी : पुलिस लाख कोशिश के बाद भी जिले में अपराधियों पर अंकुश नहीं लग रहा है. इससे लोगों में हमेशा दहशत बना रहता है. इसी के तहत हथियार से लैस अपराधियों ने परिहारा ओपी क्षेत्र के परिहारा फांड़ी स्थित जलकर पर परिहारा निवासी मछुआरा 55 वर्षीय राजेंद्र सहनी की गोली मार कर हत्या कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 12:33 AM
बखरी : पुलिस लाख कोशिश के बाद भी जिले में अपराधियों पर अंकुश नहीं लग रहा है. इससे लोगों में हमेशा दहशत बना रहता है. इसी के तहत हथियार से लैस अपराधियों ने परिहारा ओपी क्षेत्र के परिहारा फांड़ी स्थित जलकर पर परिहारा निवासी मछुआरा 55 वर्षीय राजेंद्र सहनी की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति अपने पुत्र के साथ मंगलवार की रात जलकर पर सोया था.
इसी क्रम में हथियार से लैस अपराधियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोली राजेंद्र सहनी की कनपट्टी, गला और आंख में लग गयी, जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकले. अपराधियों की इस करतूत से स्पष्ट होता है कि वे राजेंद्र सहनी की हत्या करने की नीयत से से ही जलकर पर पहुंचे थे.
घटना का कारण मछली का व्यवसाय ही प्रथम दृष्टया सामने आ रहा है. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अवध किशोर सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. डीएसपी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की शिनाख्त हो चुकी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में दहशत है. बताया जाता है कि जलकर विवाद में पूर्व में भी अपराधियों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version