घर में बम फटा, दंपती जख्मी
पत्ता चुनने के दौरान मिले डिब्बे को खोलने के दौरान हुआ हादसा कसबा गांव में बुधवार को रिक्शाचालक मो सईद के घर में अचानक बम विस्फोट हो गया, जिसमें मो सईद का पुत्र मो फिरोज व बहू समीना खातून गंभीर रू प से घायल हो गये. बम विस्फोट के बाद आसपास के इलाके में भगदड़ […]
पत्ता चुनने के दौरान मिले डिब्बे को खोलने के दौरान हुआ हादसा
कसबा गांव में बुधवार को रिक्शाचालक मो सईद के घर में अचानक बम विस्फोट हो गया, जिसमें मो सईद का पुत्र मो फिरोज व बहू समीना खातून गंभीर रू प से घायल हो गये. बम विस्फोट के बाद आसपास के इलाके में भगदड़ मच गयी. घायल फिरोज ने बताया कि उसकी बच्ची को पत्ता चुनने के दौरान एक डिब्बा मिला था, जिसे खोलने के दौरान विस्फोट हो गया.