एसपी ने लोगों से मांगा सहयोग
संवाददाता, नावकोठी .गौरीपुर में दुर्गा मेले का उद्घाटन एसपी हरप्रीत कौर ने शुक्रवार की रात में किया. उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि बेगूसराय चर्चित जिला है. जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक शांति व्यवस्था कायम करना मेरी प्राथमिकता है. इसमें जन सहयोग आवश्यक है. इसके लिए मां भगवती से दुआ मांगती हूं. इससे पूर्व […]
संवाददाता, नावकोठी .गौरीपुर में दुर्गा मेले का उद्घाटन एसपी हरप्रीत कौर ने शुक्रवार की रात में किया. उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि बेगूसराय चर्चित जिला है. जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक शांति व्यवस्था कायम करना मेरी प्राथमिकता है. इसमें जन सहयोग आवश्यक है. इसके लिए मां भगवती से दुआ मांगती हूं. इससे पूर्व उन्होंने भगवती की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर मुखिया रीना जायसवाल, गणोश पोद्दार व मुक्ति नारायण सिंह ने उनका स्वागत किया. मौके पर इंस्पेक्टर प्रेम नाथ राम, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. मंच संचालन डॉ राजेश रौशन केशरी नंदन ने किया. भगवानपुर संवाददाता के अनुसार, क्षेत्र के भगवानपुर दुर्गा मंदिर में पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की. महिलाओं ने खोइंछा भर कर माता से उज्ज्वल भविष्य की कामना की.