19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले का गंदा पानी बह रहा सड़कों पर

शहर के कई वार्डो में नाले की सफाई नहीं होने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. नाले का गंदा पानी सड़कों पर ही बह रहा है. इससे लोगों को आवागमन करने में भी परेशानी हो रही है. सबसे खराब हालत शहर के कॉलेजिएट स्कूल रोड की है. जहां बारिश होने के बाद नाले […]

शहर के कई वार्डो में नाले की सफाई नहीं होने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. नाले का गंदा पानी सड़कों पर ही बह रहा है. इससे लोगों को आवागमन करने में भी परेशानी हो रही है.
सबसे खराब हालत शहर के कॉलेजिएट स्कूल रोड की है. जहां बारिश होने के बाद नाले का पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर ही बह रहा है. इससे वहां के रहनेवाले लोगों का सिरदर्द बढ़ गया है. ज्ञात हो कि नगर निगम के कर्मचारी पिछले दो सप्ताह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
इससे नाले की सफाई व कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. इससे अब भी कचरों का ढेर सड़क पर ही पड़ा हुआ है. बारिश होने के बाद यह कचरा व नाले का गंदा पानी मिल कर सड़कों की स्थिति को नारकीय बना दिया है. इससे लोग काफी परेशान हैं और यह परेशानी लोगों के लिए कभी भी महामारी का रू प ले सकता है.
मेयर के नेतृत्व में चलाया जा रहा सफाई अभियान :निगम कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के मद्देनजर शहर में गंदगी से लोगों को निजात दिलाने के लिए नगर निगम के महापौर संजय सिंह के द्वारा सफाई अभियान की कमान संभाल ली गयी है. मेयर खुद अपने नेतृत्व में कुछ मजदूरों को अलग से रख कर सफाई का कार्य सघन रू प से चला रहे हैं.
मेयर की अपील पर शहर के कुछ स्कूलों के द्वारा भी आगे आकर इस कार्य में हाथ बढ़ाया जा रहा है. इन स्कूलों में संत जोसेफ, विकास विद्यालय, भारद्वाज गुरुकुल के बच्चों के द्वारा कई दिनों तक सफाई अभियान चलाया गया. इससे कई वार्डो में लोगों को राहत मिली है. लेकिन, जब तक निगम कर्मियों की हड़ताल समाप्त नहीं हो जाती है तब तक पूर्ण रू प से गंदगी व जलजमाव से मुक्ति मिलना असभंव प्रतीत होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें