सैनिकों की समस्याओं को शीघ्र दूर करें : जिलाधिकारी

बेगूसराय:(नगर). जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण के प्रति संवेदनशीलता एवं तत्परता दिखाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी मंगलवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में इस विषय पर गठित जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं. बैठक में पुलिस अधीक्षक, अनुमंडलाधिकारी, अग्रणी बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 1:25 AM

बेगूसराय:(नगर). जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण के प्रति संवेदनशीलता एवं तत्परता दिखाने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी मंगलवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में इस विषय पर गठित जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं.

बैठक में पुलिस अधीक्षक, अनुमंडलाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

इस बैठक में सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों के भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा, बैंक ऋण,पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक अनुदान तथा सैनिकों से प्राप्त अन्य प्रकार के समस्याओं के निराकरण के लिए विचार-विमर्श किया गया. डीएम ने स्पष्ट रू प से कहा कि सैनिकों के हितों की रक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Next Article

Exit mobile version