साहेबपुरकमाल : सम्मानजनक मानदेय की मांग को लेकर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों रसोइयों ने बुधवार को बीआरसी का घेराव किया और रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. घेराव कर रहीं रसोइया गुड़िया देवी,
आशा देवी, आनंदी पोद्दार आदि ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि मात्र एक हजार रुपये मानदेय देना हमलोगों के साथ न सिर्फ अन्याय है, बल्कि तानाशाही रवैया है.
हमलोग प्रतिदिन विद्यालय में झाड़ू लगाते हैं, बरतन साफ करते हैं, भोजन बनाते हैं. फिर भी हमे मात्र 30 रुपये प्रतिदिन मजदूरी मिलती है. रसोइयों ने कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी गयी तो उग्र अदेांलन किया जायेगा.