बेगूसराय (नगर) : बुधवार की शाम से हो रही मूसलधार बारिश से जहां एक तरफ लोगों ने ऊमस भरी गरमी से राहत तो मिल गयी, वहीं दूसरी तरफ वर्षा के बाद शहर के कई क्षेत्रों में पानी जमा हो जाने से बाढ़-सा नजारा हो गया. कई घरों में वर्षा का पानी घुस गया है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
बताया जाता है कि शाम में अचानक आयी बारिश इतनी तेज थी कि समाहरणालय के प्रांगण में झील जैसा दृश्य हो गया. नतीजा हुआ कि लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही थी.
शहर के लोहियानगर, सवरेदयनगर ,पोखड़िया, गाछी टोला, स्टेशन रोड, तेलिया पोखड़, मीरगंज, कॉलेजिएट स्कूल रोड समेत अन्य जगहों पर जलजमाव का नजारा हो गया. कई वार्डो में तो वर्षा होने के बाद गंदा पानी, कीचड़ और वर्षा का पानी मिल कर नरक में तब्दील हो जाता है. इससे आसपास के लोगों को भीषण परेशानियों से जूझना पड़ता है. ज्ञात हो कि बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में खास कर शहरी क्षेत्रों में जलजमाव की सबसे बड़ी समस्या है. इससे पूरे वर्ष खास कर बरसात के मौसम में लोगों का सिरदर्द बढ़ जाता है. नगर निगम के द्वारा इस समस्या से निजात पाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास तो किया जाता है, लेकिन इस समस्या से निजात पाने के लिए जब तक किसी बड़ी योजना से कार्य शुरू नहीं होगा, तब तक जलजमाव की समस्या से लोग जूझते रहेंगे.
लोहियानगर व सवरेदयनगर समेत कई वार्डो में स्थिति भयावह :मूसलधार बारिश से शहर के लोहियानगर, सवरेदयनगर, रतनपुर, कॉलेजियट स्कूल रोड ,मीरगंज समेत अन्य जगहों की सूरत बदल गयी है. लोहियानगर के पूर्वी भाग में कई घरों में भी वर्षा का पानी प्रवेश कर गया है.
इससे लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. लोहियनगर मुख्य सड़क में भी गंदा पानी व बारिश का पानी मिल कर नारकीय दृश्य उत्पन्न कर दिया है. मौसम का यही रुख अगर जारी रहा तो इन वार्डो में लोगों की परेशानियां और बढ़ सकती हैं.
हड़ताल के कारण और बिगड़ी स्थिति :नगर निगम कर्मियों के द्वारा पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल से शहर की समस्या बढ़ी हुई है. सफाई नहीं होने से पूरा शहर कचरों की चपेट में आ गया है. कूड़ों के जमा ढेर से महामारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है.
निगम कर्मी भी अपनी मांगों पर अडिग हैं. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक रिक्त पदों पर हम लोगों का समायोजन नहीं हो जाता है तब तक हमलोग हड़ताल पर डटे रहेंगे.
बारिश का पानी दुकानों में घुसा :साहेबपुरकमाल . बुधवार की रात से लगातार हो रही मूसलधार बारिश से गांवों कीसड़कों पर जलजमाव हो गया है. कई दुकानों में पानी घुस गया है. इससे दुकानों में रखे सामान नष्ट हो चुके हैं. लोगों ने स्थानीय प्रशासन से जलनिकासी की व्यवस्था करने की मांग की है.