गुरुजी का चश्मा लाने गया छात्र पानी में डूबा, मौत

साहेबपुरकमाल : मल्हीपुर दुर्गा स्थान के पास पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य छात्र ने तैर कर अपनी जान बचा ली.... ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 12:54 AM

साहेबपुरकमाल : मल्हीपुर दुर्गा स्थान के पास पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य छात्र ने तैर कर अपनी जान बचा ली.

ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मोहन रजक का 12 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार उत्क्रमित मध्य कन्या मध्य विद्यालय में वर्ग सप्तम का छात्र था. गुरुवार को जब वह विद्यालय गया, तो एक शिक्षकने उसे अपने घर शालीग्रामी से चश्मा लाने का कहा.

इसके बाद आदर्श एक अन्य छात्र के साथ साइकिल से शिक्षक के घर जा रहा था, तभी दुर्गा स्थान के समीप साइकिल सहित दोनों छात्र गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिर गये.

पानी में गिरते ही आदर्श गहरे पानी में चले जाने से डूब गया, जबकि दूसरा छात्र तैर कर निकल गया. आदर्श को लोगों ने पानी से निकाला और पीएचसी में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. चश्मा लाने के लिए बच्चों को भेजनेवाले शिक्षक के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त है.