भारतीय टीम में शामिल हुए बेगूसराय के तीन खिलाड़ी

बेगूसराय(नगर) : 23 से 26 अगस्त तक द्वितीय इंटरनेशनल वर्ल्ड कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन साउथ कोरिया के मुजु में किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदू कुमार ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कल्याण केंद्र रिफाइनरी टाउनशिप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सीआइएसएफ के हेड कांस्टेबल राजेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 1:02 AM

बेगूसराय(नगर) : 23 से 26 अगस्त तक द्वितीय इंटरनेशनल वर्ल्ड कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन साउथ कोरिया के मुजु में किया गया है.

इसकी जानकारी देते हुए संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदू कुमार ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कल्याण केंद्र रिफाइनरी टाउनशिप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सीआइएसएफ के हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह भाटी की पुत्री साक्षी भाटी, अधिवक्ता अशोक कुमार की पुत्री आयुषी कुमारी, दवा विक्रेता मनोरंजन कुमार के पुत्र सौरभ कुमार का चयन किया गया है. ज्ञात हो कि पिछले 26 से 28 जून तक हरियाणा में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में तीनों खिलाड़ियों के स्वर्ण पदक जीतने पर भोपाल में आयोजित इंडिया कैंप के लिए चयनित किये गये.

जिले के तीन खिलाड़ियों के अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने पर डीपीआरओ लोकेश कुमार झा, सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सुनील कुमार सिंह, जिला कोच मणिकांत, मो फुरकान,भीपीएस कंप्यूटर के निदेशक भीएन ठाकुर समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version