मटिहानी में किसानों की हो रही हकमारी : कुंदन
बेगूसराय (नगर) : मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों के साथ हकमारी की जा रही है. फसल क्षतिपूर्ति में किसानों की बात नहीं सुनी जा रही है. फसल सब्सिडी में भी व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं. बिहार सरकार किसानों के हित की बात करती है, वहीं सरकार के पदाधिकारी किसानों की […]
बेगूसराय (नगर) : मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों के साथ हकमारी की जा रही है. फसल क्षतिपूर्ति में किसानों की बात नहीं सुनी जा रही है.
फसल सब्सिडी में भी व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं. बिहार सरकार किसानों के हित की बात करती है, वहीं सरकार के पदाधिकारी किसानों की समस्याओं को सुनने में भी आनाकानी करते हैं.
किसानों की हकमारी किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं की जायेगी. उक्त बातें भाजपा नेता कुंदन कुमार सिंह ने मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के भैरवार,पनसल्ला, कमाथान,इनियार समेत अन्य गांवों में भ्रमण के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा का परिवर्तन रथ निकल चुका है.
इसके माध्यम से सरकार के विभिन्न विभागों का पोल खोलने का काम शुरू हो गया है. बिहार की जनता किसी भी कीमत में जंगलराज की वापसी नहीं चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा गंठबंधन के नेतृत्व में ही मटिहानी विधानसभा क्षेत्र का विकास होगा. इस मौके पर भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष शिवशंकर सिंह, दीपक कुमार, कुंदन भारती, चितरंजन कुमार समेत अन्य भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.