21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की अस्मिता के साथ खिलवाड़

नीमाचांदपुरा : बेगूसराय के सभी प्रखंडों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डीएनए पर विवादित बयान को लेक जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरने की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामराज महतो ने की. मौके पर जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री […]

नीमाचांदपुरा : बेगूसराय के सभी प्रखंडों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डीएनए पर विवादित बयान को लेक जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया.

सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरने की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामराज महतो ने की. मौके पर जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया है.

बयान वापस नहीं लेने तक जारी रहेगा आंदोलन :जब तक डीएनए संबंधित बयान वापस नहीं लिया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर विधान पार्षद रूदल राय, गणोश चंद्रवंशी, महेश राय, अशोक राय, नरेश राय, मनोहर महतो, डॉ शंभु राय, घनश्याम महतो, अवध शर्मा, सुरेश तांती आदि ने संबोधित किया.

तेघड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष श्यामनंदन राय की अध्यक्षता में धरना दिया गया. धरने को जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष भोलाकांत झा, प्रखंड राजद अध्यक्ष कामदेव यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र कुंवर, डॉ गुड़ाकेश आदि ने संबोधित किया. मोदी के बयान ने बिहारियों का हुआ अपमान : मौके पर जदयू के युवा नेता हेमंत कुमार शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के बयान से संपूर्ण बिहारवासियों का अपमान हुआ है. बीहट प्रतिनिधि के अनुसार बरौनी प्रखंड मुख्यालय पर जदयू अध्यक्ष मो अफाक अख्तर उर्फ हुकूमत की अध्यक्षता में धरना दिया गया. इस अवसर पर डॉ धर्मेद्र पटेल, परमानंद सिंह, शंभु सिंह, राम नरेश सिंह, सुजीत आदि ने संबोधित किया.

गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक साह की अध्यक्षता में धरना दिया गया. मौके पर गजानंद राम, उपेंद्र पासवान, महेंद्र शर्मा, सुनील चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. चेरियाबरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय प्रखंड अध्यक्ष मो जियाउल्लाह की अध्यक्षता में धरना दिया गया. धरना को मो सनाउल्लाह, विनीत पासवान, राम राजीव तांती, रमेश कुमार राणा, विकास कुशवाहा आदि ने संबोधित किया गया. खोदाबंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव की अध्यक्षता में धरना दिया गया. मौके पर सुनील कुमार प्रसाद, रामपदारथ महतो, रामप्रकाश दास, सुरेंद्र कुमार सहित अन्य ने संबोधित किया. बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय पर विश्वनाथ महतो की अध्यक्षता में धरना दिया गया. मौके पर गंगा चौधरी, अजय महतो, हरेराम निराला, मनोज कुमार राहुल, विवेक पटेल, सिकंदर, बबलू रजक आदि ने संबोधित किया. संचालन मुखिया गिरिधारी राय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें