साहेबपुरकमाल : मल्हीपुर दुर्गा स्थान के पास पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी. वहीं, एक अन्य छात्र ने तैर कर अपनी जान बचा ली. ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मोहन रजक का 12 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार उत्क्रमित मध्य कन्या मध्य विद्यालय में वर्ग सप्तम का छात्र था. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.