बस के धक्के से बच्चे की मौत, बस फूंकी
नीमाचांदपुरा (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र की अझौर पंचायत में बेगूसराय-बनद्वार-परना पथ पर शुक्रवार को बस ने रंजीत पंडित के 10 वर्षीय इकलौते पुत्र अंशु कुमार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद उग्र भीड़ ने यात्रियों से लदी बस को जब्त कर यात्रियों को उसमें से बाहर निकाल […]
नीमाचांदपुरा (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र की अझौर पंचायत में बेगूसराय-बनद्वार-परना पथ पर शुक्रवार को बस ने रंजीत पंडित के 10 वर्षीय इकलौते पुत्र अंशु कुमार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद उग्र भीड़ ने यात्रियों से लदी बस को जब्त कर यात्रियों को उसमें से बाहर निकाल कर आग के हवाले कर दिया.