धरने के दौरान पदाधिकारियों से बदसलूकी, तीन गिरफ्तार
बखरी : नगर के वार्ड 15 के लोगों के द्वारा धरना-प्रदर्शन एवं जाम कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों से बदसलूकी करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विद्युत विभाग के जेइ कैलाश प्रसाद के आवेदन में बखरी थाना कांड संख्या 199/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी […]
बखरी : नगर के वार्ड 15 के लोगों के द्वारा धरना-प्रदर्शन एवं जाम कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों से बदसलूकी करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
विद्युत विभाग के जेइ कैलाश प्रसाद के आवेदन में बखरी थाना कांड संख्या 199/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में चार नामजद सहित 25 अज्ञात लोगों पर बिना अनुमति सड़क जाम करने, सरकारी कार्यो में बाधा डालने सहित कई आरोप लगाये गये हैं.
इस मामले में विनोद पटेल ने विभाग के इस कार्रवाई को दंडात्मक बताते हुए कहा कि मुहल्लेवासियों की ओर से धरने की सूचना लिखित रूप से एसडीओ को 19 अगस्त को की गयी थी. विभाग ने अपनी कमजोरी छुपाने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके विरोध में आंदोलन होगा.