ओवरटेक कर स्कॉर्पियो चालक को गोली मार कर किया घायल

लावारिस अवस्था में स्कॉर्पियो बरामद बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज पर स्कॉर्पियो चालक को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर ने चेन समेत पांच हजार रुपये भी लूट लिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि में स्कॉर्पियो में सवार लखीसराय निवासी दीपक कुमार लखीसराय से मुजफ्फरपुर अपने रिश्तेदार के यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2015 12:06 AM
लावारिस अवस्था में स्कॉर्पियो बरामद
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज पर स्कॉर्पियो चालक को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर ने चेन समेत पांच हजार रुपये भी लूट लिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि में स्कॉर्पियो में सवार लखीसराय निवासी दीपक कुमार लखीसराय से मुजफ्फरपुर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे.
फतेहा ओवरब्रिज पर दलसिरांगसराय की ओर से आ रही एक कार में सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर स्कॉर्पियो को रोक दिया. इसके बाद उन्होंने स्कॉर्पियो में सवार लोगों से उतरने को कहा. जब उसमें से कोई भी व्यक्ति नहीं उतरा तो अपराधियों ने स्कॉर्पियो चालक पर गोली चला दी, जिसमें चालक बुरी तरह से घायल हो गया.
इसके बाद अपराधियों ने गाड़ी में बैठे दीपक कुमार के गले से एक सोने की चेन, दो मोबाइल व मुरारी कुमार से पांच हजार रुपये लुटने के बाद स्कॉर्पियो लेकर दलसिंगसराय की तरफ भाग गये. घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
पुलिस की टीम अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने लूटी गयी स्कॉर्पियो संख्या बीआर 53 ए 6933 को मंसूरचक साठा रोड से लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया.

Next Article

Exit mobile version