30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व मुखिया व उसके पुत्रों की दबंगई ने ली युवक की जान

बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र की शोकहारा एक पंचायत के गांधी नगर टोला में मंगलवार की रात पूर्व मुखिया व उसके पुत्रों की दबंगई से तंग आकर 25 वर्षीय एक युवक ने गले में फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली. मृतक की पहचान शोकहारा दीनदयाल रोड निवासी दिनेश प्रसाद गुप्ता के 25 वर्षीय पुत्र […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र की शोकहारा एक पंचायत के गांधी नगर टोला में मंगलवार की रात पूर्व मुखिया व उसके पुत्रों की दबंगई से तंग आकर 25 वर्षीय एक युवक ने गले में फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली. मृतक की पहचान शोकहारा दीनदयाल रोड निवासी दिनेश प्रसाद गुप्ता के 25 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप की गयी है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव के साथ प्रदर्शन कर दीनदयाल रोड, बरौनी को तीन घंटे तक जाम कर आवागमन को ठप कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन किया. बाद में एसडीओ और डीएसपी के आश्वासन के उपरांत लोग शांत हुए. फुलबड़िया के थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि लगभग आठ महीने पूर्व संजीव की शादी हुई थी. शादी के बाद दहेज प्रताड़ना का झूठा मुकदमा का भय दिखा कर उसे तंग किया जाता था.
इसी क्रम में फुलबड़िया दो पंचायत के पूर्व मुखिया महेश प्रसाद गुप्ता और उसके पुत्रों की प्रताड़ना से तंग आकर उक्त युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने युवक को आत्महत्या करने के लिए उकसाने, मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में पूर्व मुखिया व उसके आधा दर्जन पुत्रों सहित कुल 11 लोगों को नामजद कर कांड संख्या 121/15 दर्ज कर ली है.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक ने 24 अगस्त को पूर्व मुखिया और उसके पुत्रों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गाली देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. एसडीओ राकेश कुमार व डीएसपी हरिशंकर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels