जिला पुलिस प्रशासन के लाख दावे के बाद भी बेगूसराय में अपराधी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. लूट, हत्या, चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम देकर जहां अपराधियों ने लोगों को दहशत में ला दिया है, वहीं पुलिस प्रशासन को भी खुली चुनौती दे रखी है.
दिनदहाड़े चोरी की घटना हो या अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर शहर से लेकर गांव तक के लोगों की नींद हराम कर रखी है.
बेगूसराय (नगर) : शहरी क्षेत्र में इन दिनों चोरी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, वहीं नगर थाने की पुलिस चैन की वंशी बजा रही है. घटना के बाद जब लोग थाना पहुंचते हैं, तो उनके साथ हमदर्दी जताने या कार्रवाई करने के आश्वासन के बदले नजराने की मांग कर जले पर नमक छिड़कने का काम किया जाता है.
आखिर इस परिस्थिति में आमलोगों का विश्वास पुलिस पर कैसे हो पायेगा. राज्य सरकार के निर्देश पर जिला पुलिस प्रशासन आमलोगों के साथ बेहतर सलूक करने का दावा करती है लेकिन महज वह दावा कागज तक ही सिमट कर रह जाता है. बुधवार की रात नगर थाना क्षेत्र के संस्कार वाटिका रोड प्रफुल्ल मार्ग में व्यवसायी नंदू कुमार के घर में अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया.
बताया जाता है कि उक्त व्यवसायी अपने नीचे के कमरे में सो रहे थे. इसी क्रम में चोरों की टीम घर के पीछे से प्रवेश कर प्रथम तल पर घर में जम कर उत्पात मचाया. चोरों ने घर में रखे लगभग पांच भर सोने के जेवरात, 60 हजार रुपया नकद, लैपटॉप, दो मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. बताया जाता है कि काफी देर तक चोरों ने घर में उत्पात मचाया लेकिन किसी को भनक तक नहीं मिल पायी.
पुलिस प्रशासन पूरी रात पुलिस गश्ती करने का दावा करती है लेकिन चोरी व अन्य घटना के क्रम में पुलिस का कहीं अता-पता नहीं दिख पाता है. सबसे दु:खद बात यह है कि जब भी चोरी या अन्य घटना के बाद नगर थाने की पुलिस को सूचना दी जाती है तो वे घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पीड़ित को ही थाने पर आने को कहते हैं. व्यवसायी के घर चोरी में भी कुछ इसी तरह के देखने को मिला. जब प्रेस के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस को खबर की, तब पुलिस की टीम घटनास्थल तक लिए पहुंच पायी.
थाने की पुलिस की कार्यशैली में लाना होगा बदलाव : जब तक किसी भी थाना में वहां कार्यरत पुलिसकर्मियों में बदलाव नहीं लाया जायेगा, तब तक पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित नहीं हो पायेगा. छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर पीड़ित थाना पहुंचते हैं, तो सबसे पहले वहां कार्यरत पुलिसकर्मियों के द्वारा नजराना देने की बात कही जाती है.
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आपकी बाइक चोरी हो जाये या फिर मोबाइल समेत अन्य सामान गायब हो जाये, तो थाना पहुंचने पर उसकी इंट्री करवाने के लिए लोगों को थाने की घंटों गणोश परिक्रमा करनी पड़ती है. आखिर कैसे लोगों को न्याय मिल पायेगी. जिला पुलिस प्रशासन को जिले के प्रत्येक थाने में इस संस्कृति में बदलाव लाना होगा, तभी समस्या को लेकर थाना पहुंचनेवाले लोगों को न्याय मिल पायेगा.
दिनदहाड़े घट रही है चोरी की घटना:
शहर में चोरों का गिरोह सक्रिय है. चोर रात के साथ-साथ दिन में भी चोरी की घटना को अंजाम दे लोगों की नींद हराम कर रखा है. बुधवार को दिन में ही मुंगेरीगंज स्थित शिवकुमारी गली में नवीन कुमार झा की बाइक को चोरों ने गायब कर दिया.
बताया जाता है कि बाइक लगा कर श्री झा कुछ काम से अपने घर के अंदर गये. कुछ ही देर में जब लौट कर आये, तो उनकी बाइक गायब थी. इसी तरह की प्रत्येक दिन घटना शहर में घट रही है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.