अनिश्चितकालीन तालाबंदी करने का फैसला

बेगूसराय (नगर) : छह सूत्री मांगों को लेकर एक सितंबर को जिले के शाम्हो भाकपा अंचल परिषद के द्वारा अनिश्चितकालीन तालाबंदी प्रखंड कार्यालय में करने का फैसला लिया है. इसकी जानकारी देते हुए शाम्हो भाकपा अंचल परिषद के अंचल मंत्री अशोक सिंह ने बताया कि छह सूत्री मांगों के समर्थन में कार्रवाई के लिए प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 11:54 PM
बेगूसराय (नगर) : छह सूत्री मांगों को लेकर एक सितंबर को जिले के शाम्हो भाकपा अंचल परिषद के द्वारा अनिश्चितकालीन तालाबंदी प्रखंड कार्यालय में करने का फैसला लिया है.
इसकी जानकारी देते हुए शाम्हो भाकपा अंचल परिषद के अंचल मंत्री अशोक सिंह ने बताया कि छह सूत्री मांगों के समर्थन में कार्रवाई के लिए प्रखंड प्रशासन को 10 दिन का समय दिया गया था. निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. उन्होंने कहा कि शाम्हो में शाम्हो- सूर्यगढ़ा पथ की हालत अत्यंत ही जजर्र बनी हुई है.
श्री सिंह ने कहा कि इसके अलावे केरोसिन कूपन, क्षतिपूर्ति राशि समेत अन्य कार्यो को लेकर क्षेत्र के लोग चक्कर काट रहे हैं. उन्होंने प्रखंड के लोगों से जनहित के सवालों पर इस आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी देकर आवाज बुलंद करने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version