बस पलटी, 14 लोग घायल
स्वाभिमान रैली से लौटने के दौरान एनएच 31 पर हुआ हादसा बेगूसराय (नगर) : पटना से स्वाभिमान रैली से वापस लौट कर खगड़िया जा रही बीके 10 पी 6100 नंबर की बस नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 कपसिया चौक के पास बीच सड़क पर ही पलट गयी, जिसमें सवार 14 लोग जख्मी […]
स्वाभिमान रैली से लौटने के दौरान एनएच 31 पर हुआ हादसा
बेगूसराय (नगर) : पटना से स्वाभिमान रैली से वापस लौट कर खगड़िया जा रही बीके 10 पी 6100 नंबर की बस नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 कपसिया चौक के पास बीच सड़क पर ही पलट गयी, जिसमें सवार 14 लोग जख्मी हो गये. बस पलटने के साथ ही दुर्घटनास्थल पर कोहराम मच गया.
बताया जाता है कि जिस समय बस सड़क पर पलटी, उस समय बस में सवार अधिकांश लोग सो रहे थे. जैसे ही बस पलटने का आभास लोगों को हुआ कि लोगों में कोहराम मच गया. बस पलटने की खबर मिलते ही आस-पास के लोगों की भीड़ दुर्घटना स्थल पर जमा हो गयी. बाद में लोगों ने बस के अंदर से घायल लोगों को निकाल कर आस-पास के अस्पतालों में भरती कराया. इस हादसे में डब्ल्यू चौधरी, दिलखुश कुमार, वकील शर्मा, संदीप कुमार, बंटी कुमार, ब्रजेश कुमार, राजीव कुमार, रामविनय ठाकुर,ऋषि कुमार, अजय दास, संजीव कुमार, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार घायल हो गये.
जिसमें डब्ल्यू कुमार चौधरी एवं दिलखुश कुमार गंभीर रू प से घायल हो गये. उन्हें चिंताजनक अवस्था में बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा गया है. बताया जाता है कि उक्त सभी लोग पटना में स्वाभिमान रैली से वापस अपने घर खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के पेकान गांव लौट रहे थे. जैसे ही बस के पलटने की खबर उक्त गांव पहुंची, लोगों में कोहराम मच गया. लोग अपनों की खोज में घर से बाहर निकल पड़े. चारों तरफ का माहौल गमगीन हो गया.
बस व ट्रक की टक्कर में पांच घायल
बलिया. थाना क्षेत्र के एनएच 31 रेलवे मालगोदाम से पश्चिम स्वाभिमान रैली पटना से लौट रही एक बस व सामने से आ रहे ट्रक में टक्कर हो गयी.
हादसे में बस के चालक, खलासी व बस पर सवाल पांच कार्यकर्ता हो घायल हो गये. घायलों का इलाज निजी अस्पताल में किया गया. घटना रविवार की रात्रि की है. स्वाभिमान रैली में भाग लेकर कार्यकर्ता उक्त बस से खगड़िया जा रहे थे. थानाध्यक्ष मो इसलाम ने घटना की पुष्टि की है.