दुर्घटना में पशु चिकित्सक की मौत

बछवाड़ा (बेगूसराय) . थाने के एनएच 28 पर झमटिया गांव के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में रानी गांव निवासी पशु चिकित्सक सह कांग्रेस के युवा नेता डॉ अश्विनी कुमार राय की मौत हो गयी. तेज आंधी-तूफान के कारण एनएच पर शीशम का पेड़ गिरा था. उससे श्री राय की मोटरसाइकिल टकरा गयी. इससे उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2013 10:28 PM

बछवाड़ा (बेगूसराय) . थाने के एनएच 28 पर झमटिया गांव के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में रानी गांव निवासी पशु चिकित्सक सह कांग्रेस के युवा नेता डॉ अश्विनी कुमार राय की मौत हो गयी. तेज आंधी-तूफान के कारण एनएच पर शीशम का पेड़ गिरा था. उससे श्री राय की मोटरसाइकिल टकरा गयी. इससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी. बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बेगूसराय (नगर) संवाददाता के अनुसार, सड़क हादसे में कांग्रेस नेता डॉ अश्विनी कुमार की मौत के बाद जिले में शोक की लहर छा गयी. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद जिले के कांग्रेसियों ने शव पर पुष्प अर्पित कर संवेदना प्रकट की. मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्षा शांति स्वामी, जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामविलास सिंह, लखन पासवान, रामू सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, डॉ रजनीश कुमार, अनुपम कुमार अन्नू, चुनचुन राय, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, रत्नेश कुमार टुल्लू समेत अन्य लोगों ने संवेदना प्रकट की. वहीं दूसरी ओर जिले से बाहर रहने के कारण जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अमिता भूषण ने भी डॉ अश्विनी कुमार के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है.

Next Article

Exit mobile version