छावनी में तब्दील हुआ चकिया

विरोध : आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को किया ठप बेगूसराय जिले में आये दिन हत्या होना आम बात हो गयी है. सोमवार की रात गढ़हारा रेल अस्पताल में कार्यरत बिरजू पासवान नामक एक युवक की चार अपराधियों ने मारते-पीटते मकई के खेत की ओर ले जाकर उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2015 11:06 PM
विरोध : आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को किया ठप
बेगूसराय जिले में आये दिन हत्या होना आम बात हो गयी है. सोमवार की रात गढ़हारा रेल अस्पताल में कार्यरत बिरजू पासवान नामक एक युवक की चार अपराधियों ने मारते-पीटते मकई के खेत की ओर ले जाकर उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया.
विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया. मौके पर मौजूद चौकीदार को नाराज लोगों ले जम कर पिटाई कर दी. समाचार लिखे जाने तक जाम नहीं हटा था.
बेगूसराय(नगर)/बीहट : जिले में एक बार फिर हत्या, लूट, राहजनी, चोरी, बलात्कार की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. सोमवार की रात में चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया सिसबन्नी टोला निवासी रेलकर्मी 33 वर्षीय बिरजू पासवान की जिस तरह से अपराधियों ने हत्या कर लाश को गायब कर दिया, वह प्रशासन के लिए खुली चुनौती है.
जैसे ही लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने चकिया थाने के समीप एनएच 31 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग एनएच 31 पर टायर जला कर प्रदर्शन करते हुए चकिया के थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह को निलंबित करने की मांग कर थे.
स्थिति को अनियंत्रित होते देख घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंच गयी. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोग एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे.
स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार बड़ी संख्या में पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत करने में जुट गये. मृतक बिरजू के परिजनों ने आरोप लगाया कि अपराधियों ने उसकी अन्यत्र हत्या कर लाश को गंगा नदी में फेंक दिया है.
घटनास्थल पर खून के धब्बे, लुंगी व चप्पल बिरजू की मौत को दरसा रहा थे. लापता बिरजू के परिवार में पत्नी, तीन बेटे व एक बेटी है. उनका रो-रो कर बुरा हाल था.
परिजनों ने आरोप लगाया कि जब घटना के बारे में जानकारी देने थाना पहुंचे तो पुलिस ने लोगों को भगा दिया.
बिरजू की हत्या के बाद उसके शव को खोजने के लिए गंगा नदी में महाजाल गिरा कर उसकी खोज की जा रही थी. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव व दहशत है.

Next Article

Exit mobile version