वारदात : घात लगाये अपराधियों ने दिया भूमि विवाद में घटना को अंजाम
मटिहानी (बेगूसराय) : स्थानीय थाना क्षेत्र की मटिहानी पंचायत दो शेरणियां विष्णुपुर गांव में भूमि विवाद में 58 वर्षीय सीपीएम कार्यकर्ता बलराम राय को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि बलराम राय अपने घर के निकट डेरा पर करकट चढ़ा रहा था. इसी क्रम में घात लगाये अपराधियों […]
मटिहानी (बेगूसराय) : स्थानीय थाना क्षेत्र की मटिहानी पंचायत दो शेरणियां विष्णुपुर गांव में भूमि विवाद में 58 वर्षीय सीपीएम कार्यकर्ता बलराम राय को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.
परिजनों ने बताया कि बलराम राय अपने घर के निकट डेरा पर करकट चढ़ा रहा था. इसी क्रम में घात लगाये अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर सदर डीएसपी राजेश कुमार, मटिहानी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, नयागांव थानाध्यक्ष राजकुमार, मटिहानी एएसआइ विनय कुमार सिंह, हीरा प्रसाद महतो समेत अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व से बलराम राय एवं रामचंद्र राय के साथ भूमि विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो चुका था.
इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सघन छापेमारी शुरू कर दी है.