15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : गढ़पुरा प्रखंड में 54.76 प्रतिशत हुआ मतदान, बोगस वोटिंग को लेकर मौजीहरिसिंह में सड़क जाम

Begusarai News : प्रथम चरण का पैक्स चुनाव मंगलवार को गढ़पुरा प्रखंड में मामूली बिवाद के बाद शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.

गढ़पुरा. प्रथम चरण का पैक्स चुनाव मंगलवार को गढ़पुरा प्रखंड में मामूली बिवाद के बाद शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. चुनाव सम्पन्न होते ही गढ़पुरा प्रखंड के कुल पैक्स में अध्यक्ष पद के 23 उम्मीदवार का भाग्य मतपेटी में कैद हो गया. चुनाव को लेकर गढ़पुरा प्रखंड के सभी आठ पंचायत में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान करवाया गया. इसको लेकर चुनाव पर्यवेक्षक खगड़िया के डीपीआरओ राजीव कुमार रंजन, बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ के अलावे प्रखंड के सभी पदाधिकारी शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का लगातार जायजा ले रहे थे. सुबह से ही मतदाता मतदान के लिए अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर लाइन में लगे थे. इधर चुनाव के दौरान उंगली पर स्याही नहीं लगाने का भी लोगों ने विरोध किया. मौजी हरिसिंह पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद कुमार, सोनमा के महेश पाल, सोनमा के पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी बौएलाल महतो ने बताया कि पूर्व के सभी चुनाव में मतदान करने के पश्चात हाथों पर स्याही लगाया जाता था जिससे दोबारा मतदान नहीं कर सके लेकिन इस बार हाथों पर किसी तरह का पहचान चिह्न नहीं दिया गया जिससे लोग दोबारा भी वोटिंग कर रहे थे. वोटिंग को लेकर मतदान केंद्रों के आसपास पक्ष एवं विपक्ष के उम्मीदवारों एवं समर्थकों पूरी तरह से दिनभर डटे रहे.

कहां कितना पड़ा मत मालीपुर पंचायत : कुल 1470 में 871 मत पड़ाकोरैय पंचायत : कुल 1800 में मतदाताओं में 894 दूनही पंचायत : कुल 1223 मतदाताओं में 801 रजौड़ पंचायत : कुल 1655 मतदाताओं में 875 कोरियामा पंचायत : कुल 1195 मतदाताओं में 899 सोनमा पंचायत : कुल 2713 मतदाताओं में 1103मौजी हरिसिंह पंचायत : कुल 1641 मतदाताओं में 915 लोगों ने किया

लोगों ने रोड जाम कर की नारेबाजी :

गढ़पुरा प्रखंड के मौजी हरिसिंह में वोकस वोटिंग को लेकर आक्रोशित लोगों ने गुदार चौक के समीप सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पूर्व मुखिया अरविन्द कुमार समेत दर्जनों लोगों ने मृत व्यक्ति और प्रदेश में रह रहे लोगों के नाम पर वोटिंग कराने का आरोप लगाकर सड़क जाम कर दिया. वहीं प्रखंड प्रमुख और गढ़पुरा बीडीओ पर भी जातीय उम्मीदवार को मदद करने का आरोप पूर्व मुखिया के द्वारा लगाया गया. सड़क जाम कर रहे उम्मीदवार मुकेश कुमार, विशंभर प्रसाद, संजीत कुमार, अजीत कुमार, किशोर कुमार आदि लोगों ने बताया कि मृत व्यक्ति, डबल नाम वाले व्यक्ति एवं प्रदेश में रहने वाले व्यक्ति के नाम पर भी वोट गिरवाया गया. वहीं निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष के घर के समीप बूथ बनाने पर भी आपत्ति जताया गया. मंगलवार दिन के करीब 3:30 बजे लोगों के द्वारा गुदार चौक के समीप सड़क जाम किया गया. घटना की जानकारी पाकर बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ, गढ़पुरा सीडीपीओ अनूप कुमार जायसवाल, बखरी थानाअध्यक्ष विकास कुमार समेत दर्जनों पुलिस बल मौके पर पहुंचकर लोगों को बुझाकर करीब एक घंटा बाद सड़क जाम हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें