बेगूसराय : पुलिस फायरिंग में एक की मौत, हंगामा
बेगूसराय (नगर) : बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गयी. इसमें पुलिस के द्वारा की गयी फायरिंग में हरपुर निवासी 22 वर्षीय सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद क्षेत्र […]
बेगूसराय (नगर) : बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गयी. इसमें पुलिस के द्वारा की गयी फायरिंग में हरपुर निवासी 22 वर्षीय सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का वतावरण बना हुआ है.
आक्रोशित लोग राष्ट्रीय उच्च पथ 31 हरपुर चौक के पास जाम कर दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि हरपुर के पास सड़क हादसे में बरौनी थाने के नींगा निवासी सरफराज उर्फ मो मुलायम की मौत हो गयी. इसके बाद नींगा से काफी संख्या में लोगों ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रकचालक की पिटाई करने को लेकर हो-हंगामा शुरू कर दिया.
इसी क्रम में हरपुर के पास मौजूद पुलिस के द्वारा फायरिंग कर दी गयी, जिसमें गोली सोनू के माथे में जाकर लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस के द्वारा फायरिंग करने और सोनू की मौत की खबर जैसे ही लोगों को लगी कि लोग आक्रोशित होकर दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया.