बछवाड़ा में 16 घंटों से विद्युत आपूर्ति ठप
बछवाड़ा : विद्युत सब स्टेशन बछवाड़ा के चारों फीडरों में विद्युत आपूर्ति 16 घंटों से बंद रहने के कारण इलाके के उपभोक्ता परेशान हैं. विद्युत सब स्टेशन के चारो फीडरों के एलटी तार व पोल की स्थिति जर्जर होने के कारण आये दिन कहीं ना कहीं गिरते रहता है. जिससे इलाके में विद्युत आपूर्ति प्रभावित […]
बछवाड़ा : विद्युत सब स्टेशन बछवाड़ा के चारों फीडरों में विद्युत आपूर्ति 16 घंटों से बंद रहने के कारण इलाके के उपभोक्ता परेशान हैं. विद्युत सब स्टेशन के चारो फीडरों के एलटी तार व पोल की स्थिति जर्जर होने के कारण आये दिन कहीं ना कहीं गिरते रहता है. जिससे इलाके में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहती है.
इस संबंध में उपभोक्ता सूरो निवासी राजीव रंजन, मुरलीटोल के विजयशंकर दास, फतेहा के विनय कुमार चौधरी, चिरंजीवीपुर के रामानंद साह, फरछीवन के मणिकांत राय, मंसूरचक के मो नसीम अख्तर आदि ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण जर्जर तार को बदला नहीं जा रहा है.
जिसका खामियाजा उपभोताओं को भुगतना पड़ रहा है. विभागीय एसडीओ आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि जर्जर तार की समस्या के बारे में ऊपर लिखा गया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का समाधान होगा.