नमो के नाम की आंधी : भोला

बेगूसराय (नगर) . देश में जिस तरह की स्थिति बन गयी है, उसमें चारों तरफ से भ्रष्टाचार व महंगाई का बोलबाला है. इस परिस्थिति में नरेंद्र मोदी ही देश की प्रतिष्ठा को बचा सकते हैं. यही कारण है कि पूरी दुनिया में नरेंद्र मोदी के नाम की आंधी चल रही है. ये बातें भाजपा सहकारिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 11:37 PM

बेगूसराय (नगर) . देश में जिस तरह की स्थिति बन गयी है, उसमें चारों तरफ से भ्रष्टाचार व महंगाई का बोलबाला है. इस परिस्थिति में नरेंद्र मोदी ही देश की प्रतिष्ठा को बचा सकते हैं. यही कारण है कि पूरी दुनिया में नरेंद्र मोदी के नाम की आंधी चल रही है. ये बातें भाजपा सहकारिता मंच के प्रदेश महामंत्री नवीन कुमार के आवास पर पटना में 27 अक्तूबर को होनेवाली हुंकार रैली की सफलता के लिए पत्रकारों को संबोधित करते हुए नवादा के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहीं. डॉ श्री सिंह ने केंद्र की यूपीए सरकार पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कॉरपोरेट घरानों की पार्टी बन कर रह गयी है. नरेंद्र मोदी भारत की संभावनाओं के उम्मीदवार हैं. नीतीश कुमार की छवि भाजपा ने बनायी. आज जब उन्हें यह महसूस हो गया कि देश व राज्य की जनता के सामने एक अति पिछड़ा का बेटा सर्वोच्च पद पर आसीन होनेवाला है तो उन्होंने साजिश रच दी. इस साजिश को आनेवाले समय में देश और राज्य की जनता बताने का काम करेगी. बेगूसराय हमारी मां है. ऐसे तो पार्टी का जो निर्णय होगा वह मान्य होगा, लेकिन मेरी दिली इच्छा है कि राजनीति के इस अंतिम पड़ाव में अपनी मां की ही सेवा करू ं. उन्होंने कहा कि पटना में 27 को हुंकार रैली ऐतिहासिक होगी और बेगूसराय जिला बिहार में अपनी उपस्थिति से अव्वल रहेगा. मौके पर भाजपा सहकारिता मंच के प्रदेश महामंत्री नवीन कुमार, भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह, सुदर्शन कुमार, मुकेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version