गैंगवार में फायरिंग एक अपराधी की मौत
बरौनी (बेगूसराय) : फुलबड़िया थाने के निपनियां मधुरापुर गांव में अंबे सिनेमा हॉल के निकट आपसी गैंगवार में अपराधी मधुरापुर निवासी 45 वर्षीय कन्हैया सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही फुलबड़िया थानाध्यक्ष सुमित कुमार दल बल के साथ पहुंच कर जख्मी हालत में कन्हैया सिंह को इलाज के लिए […]
बरौनी (बेगूसराय) : फुलबड़िया थाने के निपनियां मधुरापुर गांव में अंबे सिनेमा हॉल के निकट आपसी गैंगवार में अपराधी मधुरापुर निवासी 45 वर्षीय कन्हैया सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही फुलबड़िया थानाध्यक्ष सुमित कुमार दल बल के साथ पहुंच कर जख्मी हालत में कन्हैया सिंह को इलाज के लिए ऐलेक्सिया अस्पताल में भरती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. अपराधी कन्हैया सिंह पर फुलबड़िया, चकिया, तेघड़ा समेत अन्य थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.