संवाददाता : बेगूसराय (नगर) विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन का परचा दाखिल किया गया.
विपरीत मौसम को लेकर नामांकन के दौरान प्रत्याशी समर्थकों का उत्साह कुछ कम दिखा. इसके बाद भी जिले के विभिन्न अनुमंडल कार्यालय के बाहर नामांकन को लेकर मेले जैसा नजारा बना रहा.
इस मौके पर बेगूसराय विधान सभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मेहता, वाम समर्थित माकपा के प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह, मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार, तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रामलखन सिंह, वाम समर्थित भाकपा के प्रत्याशी रामरतन सिंह, साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुरेंद्र विवेक, भाकपा माले प्रत्याशी नूर आलम, शोषित समाज दल से रामउदय शर्मा, बछवाड़ा विधानसभा से वाम समर्थित भाकपा प्रत्याशी अवधेश राय, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विनय सिंह ने नामांकन का परचा अनुमंडल निर्वाची के कार्यालय में दाखिल किया. वहीं बखरी (सुरक्षित) सीट से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रामानंद राम ने नामांकन का परचा बखरी अनुमंडल कार्यालय में दाखिल किया. नामांकन को लेकर सुबह से ही प्रत्याशी झमाझम बारिश के बीच अपने-अपने क्षेत्रों से समर्थकों के साथ निकल कर अनुमंडल कार्यालय के लिए कूच कर रहे थे.
नामांकन के बाद बाहर निकलने पर प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा फूल माला से जोरदार स्वागत किया गया. वहीं चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से अब तक एक भी परचा दाखिल नहीं किया जा सका है.