पांच वर्षों तक ईमानदारीपूर्वक लोगों की सेवा की

तेघड़ा/मंसूरचक /बछवाड़ा : गत पांच वर्षों तक बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में ईमानदारीपूर्वक जनता की सेवा की. सेवा का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा. आनेवाले समय में मतदाताओं का स्नेह और प्यार इसी तरह से मिला, तो बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गाड़ी और तेज होगी. उक्त बातें बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में वाम समर्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 2:34 AM

तेघड़ा/मंसूरचक /बछवाड़ा : गत पांच वर्षों तक बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में ईमानदारीपूर्वक जनता की सेवा की. सेवा का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा. आनेवाले समय में मतदाताओं का स्नेह और प्यार इसी तरह से मिला, तो बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गाड़ी और तेज होगी.

उक्त बातें बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में वाम समर्थित भाकपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन का परचा तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय में दाखिल करने के बाद पत्रकारों से रू -ब-रू होते हुए प्रत्याशी अवधेश राय ने कहीं. समर्थकों के साथ प्रत्याशी श्री राय नामांकन करने के लिए तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय पहुंचे.

जहां उन्होंने अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन का परचा दाखिल किया. नामांकन के बाद बाहर खड़े समर्थकों ने प्रत्याशी श्री राय का फूल माला से स्वागत किया. ज्ञात हो कि जनहित के सवाल पर चलाये गये आंदोलन के दौरान बरौनी में ट्रेन रोकने के मामले में विधायक गत तीन दिनों से जेल में बंद थे. प्रत्याशी के नामांकन में भाकपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह, भाकपा के प्रदेश नेता सत्यनारायण महतो, रामाधार महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे

Next Article

Exit mobile version