बहेगी विकास की बयार : सुरेंद्र विवेक

साहेबपुरकमाल : साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आशीर्वाद मिला, तो आनेवाले समय में पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास की बयार बहेगी. उक्त बातें बलिया अनुमंडल कार्यालय में साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में नामांकन का परचा दाखिल करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुरेंद्र विवेक ने कहीं. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 2:35 AM

साहेबपुरकमाल : साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आशीर्वाद मिला, तो आनेवाले समय में पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास की बयार बहेगी.

उक्त बातें बलिया अनुमंडल कार्यालय में साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में नामांकन का परचा दाखिल करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुरेंद्र विवेक ने कहीं.

उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत बलिया को जिला बनने से रोका गया है. जबकि यह यहां के लोगों की प्रमुख मांग है. उन्होंने कहा कि आज भी साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा सशक्त नहीं हो पायी है़ नतीजा है कि बेरोजगारों की फौज बढ़ती जा रही है. इससे पहले प्रत्याशी श्री विवेक हाथी पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने के लिए बलिया अनुमंडल कार्यालय के बाहर पहुंचे.

इसके बाद अपने प्रस्तावकों के साथ वे अनुमंडल कार्यालय में नामांकन का परचा दाखिल किया. नामांकन के बाद बाहर निकलने पर समर्थकों के द्वारा प्रत्याशी श्री विवेक को फूल-माला से लाद दिया.

Next Article

Exit mobile version