बेगूसराय में थम गयी है विकास की रफ्तार : राजेंद्र

बेगूसराय (नगर) : गत कुछ वर्षों से बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र का विकास थम गया है. नतीजा है कि शहर हो या गांव हर जगह लोग विकास के लिए टकटकी लगाये हुए हैं. उक्त बातें बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से वाम समर्थित माकपा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को बेगूसराय सदर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 2:36 AM

बेगूसराय (नगर) : गत कुछ वर्षों से बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र का विकास थम गया है. नतीजा है कि शहर हो या गांव हर जगह लोग विकास के लिए टकटकी लगाये हुए हैं.

उक्त बातें बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से वाम समर्थित माकपा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को बेगूसराय सदर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन का परचा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहीं.

इससे पूर्व वे अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए बेगूसराय सदर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. इसके बाद वे अपने प्रस्तावकों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार राय के समक्ष नामांकन पत्र भरा. नामांकन के पश्चात बाहर खड़े समर्थकों के द्वारा उन्हें फूल-माला से लाद दिया. इस मौके पर प्रत्याशी के साथ भाकपा नेता कमली महतो समेत बड़ी संख्या में वाम दल के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version