गंगा स्नान करने गयी महिला के साथ गैंगरेप, दो आरोपित गिरफ्तार

संवाददाता : बीहट मिथिलांचल के पवित्र नगरी सिमरिया में गंगा स्नान करने गयी एक 32 वर्षीया महिला के साथ दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. जानकारी के पीड़ित महिला मधुबनी जिले के निर्मल गांव की रहनेवाली है. बताया जाता है कि उक्त महिला सोमवार को गंगा स्नान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 1:23 AM

संवाददाता : बीहट मिथिलांचल के पवित्र नगरी सिमरिया में गंगा स्नान करने गयी एक 32 वर्षीया महिला के साथ दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.

जानकारी के पीड़ित महिला मधुबनी जिले के निर्मल गांव की रहनेवाली है. बताया जाता है कि उक्त महिला सोमवार को गंगा स्नान करने के लिए सिमरिया आयी थी.

रात हो जाने के कारण एक मनिहारी की दुकान की बेंच पर सो गयी. इसी दौरान महिला को अकेली सोयी देख कर चार की संख्या में बगल के दुकानदारों ने उसे पकड़ लिया और सुनसान जगह लेकर बारी-बारी से अपना मुंह काला किया. घटना का विरोध करने पर दरिदों ने महिला की पिटाई भी की.

सूचना मिलते ही चकिया थानाप्रभारी आशीष कुमार ने पीड़िता को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल जांच के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पीड़िता की निशानदेही पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर पीड़िता ने महिला थाना बेगूसराय में कांड संख्या 46/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला थाने की थानाध्यक्ष आरती जायसवाल ने बताया कि शेष अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान तेज कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपितों के नाम को गुप्त रखते हुए बताया कि उससे गहन पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version