मूसलधार बारिश से जलजमाव आवागमन में हो रही दिक्कत

संवाददाता :बेगूसराय (नगर) गत दो दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश से शहर की सड़कें किच-किच हो गयी है. शहर के विभिन्न वार्डों में जलजमाव की स्थिति से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जानकारी के अनुसार जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण शहर के लोहियानगर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 1:31 AM

संवाददाता :बेगूसराय (नगर) गत दो दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश से शहर की सड़कें किच-किच हो गयी है. शहर के विभिन्न वार्डों में जलजमाव की स्थिति से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

जानकारी के अनुसार जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण शहर के लोहियानगर, पोखड़िया, कॉलेजिएट स्कूल रोड, चट्टी रोड, सर्वोदय नगर, एस कुमार होटल, स्टेशन रोड आदि जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

जहां जलजमाव नहीं है, वहां बजबजाती गंदगी से लोगों को जीना मुहाल हो गया है. आलम है कि गंदगियों के अंबार से निकल रही दुर्गंध से लोग अपने नाकों पर रूमाल रख कर माेहल्ले में प्रवेश करने को मजबूर हो रहे हैं.

स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि शहर की जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण जलजमाव की स्थिति से मुक्ति नहीं मिल पा रही है. उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार आंदोलन भी किया गया, परंतु परिणाम ढाक के तीन ही निकला.

Next Article

Exit mobile version