सड़क व बिजली के लिए वोट बहिष्कार का निर्णय

मटिहानी : प्रखंड क्षेत्र की सिहमा पंचायत के गोसाई टोल, पथला टोल, भवनियां टोल के मतदाताओं ने रोड, बिजली और शिक्षा के सवाल पर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया.... मतदाताओं का कहना है कि रोड, बिजली और शिक्षा की समस्या का समाधान नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए वोट बहिष्कार करने का निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 1:32 AM

मटिहानी : प्रखंड क्षेत्र की सिहमा पंचायत के गोसाई टोल, पथला टोल, भवनियां टोल के मतदाताओं ने रोड, बिजली और शिक्षा के सवाल पर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया.

मतदाताओं का कहना है कि रोड, बिजली और शिक्षा की समस्या का समाधान नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया.

वार्ड नंबर तीन व चार के वोटर बबलू यादव, विनीत कुमार यादव, छोटेलाल यादव, राजेश यादव, प्रमोद यादव, गोपाल यादव, सुमरन यादव, दामो यादव, हरेराम यादव, महेंद्र यादव, भासो यादव, सुनीता देवी, सुमन देवी आदि ने विरोध जताते हुए कहा कि लवहरचक स्थित ठाकुड़वाड़ी से पथला टोल भगवती स्थान तक एवं गोसांईं टोला नारायण यादव घर से लेकर गंगा घाट तक की सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. इससे लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.