महागंठबंधन की हुई बैठक

बेगूसराय (नगर) : समाज के अंतिम कड़ी में खड़े लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का काम क्षेत्र में बेटा बन कर वर्षों से किया है और आगे भी इस अभियान को जारी रखेंगे.... उक्त बातें शहर के जुबली ढावा के सभागार में महागंठबंधन की बैठक को संबोधित करते हुए मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के गंठबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 1:51 AM

बेगूसराय (नगर) : समाज के अंतिम कड़ी में खड़े लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का काम क्षेत्र में बेटा बन कर वर्षों से किया है और आगे भी इस अभियान को जारी रखेंगे.

उक्त बातें शहर के जुबली ढावा के सभागार में महागंठबंधन की बैठक को संबोधित करते हुए मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के गंठबंधन के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कहीं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के बेगूसराय नगर निगम का जो 27 वार्ड मेरे विधानसभा क्षेत्र में मिला उसमें 18 करोड़ 26 लाख का काम पूरा कराया गया और 19 करोड़ 48 लाख का काम प्रक्रियाधीन है.

मौके पर बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह ने कहा कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में जनता बनाम सेवक की लड़ाई है. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा को बिहार की जनता नकार चुकी है.

मौके पर विधान पार्षद रूदल राय, राजद के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश्वर चौधरी राजेश, संजीव कुमार सिंह, मनोज मनीष समेत राजद, कांग्रेस व जदयू के प्रखंड,पंचायत, जिला व प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित थे.