जीडी की छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

संवाददाता : बेगूसराय (नगर) नेहरू युवा केंद्र, बेगूसराय के तत्वावधान में शुक्रवार को जीडी कॉलेज, बेगूसराय के प्रांगण से लड़कियों का रन फॉर वोट मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर इस अभियान को एनसीसी प्रभारी प्रो शशिकांत पांडेय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. महिलाओं की यह दौड़ मेन मार्केट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 1:53 AM

संवाददाता : बेगूसराय (नगर) नेहरू युवा केंद्र, बेगूसराय के तत्वावधान में शुक्रवार को जीडी कॉलेज, बेगूसराय के प्रांगण से लड़कियों का रन फॉर वोट मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

इस मौके पर इस अभियान को एनसीसी प्रभारी प्रो शशिकांत पांडेय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. महिलाओं की यह दौड़ मेन मार्केट होते हुए नगर निगम चौक के रास्ते गांधी स्टेडियम पहुंचा.

इसके बाद नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी राजीव नंदन कुमार ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं दौड़ के उद्देश्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि हम युवाओं का कर्तव्य है कि 12 अक्तूबर को शत-प्रतिशत मतदान करना तथा मतदान के लिए प्रेरित करना है.

इस मौके पर सलाहकार समिति के सदस्य चंदन कुमार, अजित चौधरी, मृत्युंजय कुमार वीरेश ने उपस्थित युवाओं से जिले के समस्त गांवों में अधिक-से-अधिक वोट करवाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए अपील की़ इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के समस्त प्रखंड से लगभग 250 लड़कियों ने दौड़ में हिस्सा लिया.

कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिल्पा, सोनी, कंचन, स्वाति, रश्मि, रानी समेत अन्य लड़कियों की भूमिका सराहनीय रही.मंसूरचक . उत्क्रमित उच्च विद्यालय, छबिलापुर के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली प्रधानाध्यापक अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को निकाली गयी.

बच्चे स्कूल से रैली निकालते हुए चक्का, गुरूदासपुर, मुरगियाचक, गोविंदपुर सहित अन्य गांवों में जाकर बच्चों ने नारा लगा रहे थे. मतदान करना जन्मसिद्ध अधिकार है.

बलिया. डंडारी प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को डंडारी साक्षरता कार्यालय से चल कर विभिन्न साक्षरता केंद्रों पर पहुंच कर मतदाताओं को 12 अक्तूबर को निर्भीक होकर वोट डालने की अपील की गयी. रैली में साक्षरताकर्मी राजेंद्र पोद्दार, देवेंद्र महतो, भूमिभूषण राय, बबिता कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version