मटिहानी में जनता बनाम सेवक की लड़ाई : मेयर
मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के गंठबंधन के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह के समर्थन में जनसंपर्क अभियान तेज बेगूसराय (नगर) : मटिहानी विधानसभा क्षेत्र को वर्षों से स्थानीय विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के द्वारा सींचने का काम किया है. गंगा के इस पार हो या उस पार विधायक श्री सिंह ने समग्र विकास की […]
मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के गंठबंधन के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह के समर्थन में जनसंपर्क अभियान तेज
बेगूसराय (नगर) : मटिहानी विधानसभा क्षेत्र को वर्षों से स्थानीय विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के द्वारा सींचने का काम किया है.
गंगा के इस पार हो या उस पार विधायक श्री सिंह ने समग्र विकास की रोशनी पहुंचाने का काम किया है.
इस बार के मटिहानी के चुनाव में जनता बनाम सेवक की लड़ाई है. उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम के महापौर संजय सिंह रविवार को मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के गंठबंधन के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के समर्थन में निगम क्षेत्र के कई वार्डों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाने के दौरान कहीं.
मेयर श्री सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गरीबों नहीं वरन पूंजीपतियों की पार्टी है. इसी का नतीजा है कि इस बार के चुनाव में वैसे कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया गया, जो वर्षों से पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करते थे.
भाजपा की इस गतिविधि को बिहार और मटिहानी की जनता समझ चुकी है और उन्हें इस बार के चुनाव में इसका करारा जवाब देने के लिए तैयार है.
वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी श्री सिंह के समर्थन में जदयू नेता सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिल्ला, बखड्डा, रामदीरी, मनिअप्पा, वृंदावन में सघन जनसंपर्क चला कर प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. इसी तरह से जदयू नेता संजीव कुमार सिंह, गणेश राम चंद्रवंशी, शिवशंकर सिंह के नेतृत्व में दौलतपुर, जगतपुरा, रामदीरी, इनियार, पतला टोल, खातोपुर चौक में जाकर नुक्कड़ सभा कर प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की.