लुप्त होती लोक संस्कृति को बचाये रखें

बेगूसराय (नगर) .जिले के साहेबपुरकमाल प्रखंड के कुरहा बाजार में दुर्गापूजा के अवसर पर चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव संपन्न हो गया. हर साल की भांति इस वर्ष भी पूजा सांस्कृतिक विविधताओं से भरी रही. इस दौरान लोक गाथा, लोक नाटय़ उत्सव ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. आयोजक संस्था नवोदित सह प्रायोजक संस्कृति मंत्रलय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 10:58 PM

बेगूसराय (नगर) .जिले के साहेबपुरकमाल प्रखंड के कुरहा बाजार में दुर्गापूजा के अवसर पर चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव संपन्न हो गया. हर साल की भांति इस वर्ष भी पूजा सांस्कृतिक विविधताओं से भरी रही. इस दौरान लोक गाथा, लोक नाटय़ उत्सव ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. आयोजक संस्था नवोदित सह प्रायोजक संस्कृति मंत्रलय, भारत सरकार के सौजन्य से लोक गाथा, नोक नाटय़ उत्सव के अवसर पर रेशमा चुहरमल के गायन ने दर्शकों को बांधे रखने में कोई कसर नहीं छोड़ा. लोक नाटय़ दधि लीला और बहुरा गोढ़िन के प्रदर्शन से दर्शक भावविभोर होते रहे. नवोदित सचिव हरिशंकर गुप्ता ने बिहार की लुप्त होती लोक संस्कृति को बचाये रखने की अपील की. मौके पर नवोदित सचिव हरिशंकर गुप्ता सहित दुर्गा न्यास समिति के सचिव मनीष कुमार, अध्यक्ष उपेंद्र यादव, पूर्व मुखिया लालबाबू गुप्ता, मुखिया रणवीर साह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version