प्रेम व भाईचारे के बल पर बनायेंगे विकसित बिहार : नीतीश

गढ़हारा/तेघड़ा : आज कुछ लोग झूठ का झांसा देकर सामाजिक माहौल को बिगाड़ने में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. प्रेम व भाईचारे के बल पर आपके आशीर्वाद से विकसित बिहार बनायेंगे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 12:55 AM

गढ़हारा/तेघड़ा : आज कुछ लोग झूठ का झांसा देकर सामाजिक माहौल को बिगाड़ने में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. प्रेम व भाईचारे के बल पर आपके आशीर्वाद से विकसित बिहार बनायेंगे.

उक्त बातें तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार के पक्ष में पकठौल स्थित इंदिरा ज्योति उच्च विद्यालय के प्रांगण में महती चुनाव सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि 2016 तक हर घर में बिजली पहुंचा दी जायेगी. साथ ही सरकारी खर्च पर लोगों को बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा. इस मौके पर उन्होंने युवाओं और छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि 12 वीं पास छात्रों को चार लाख रुपये का स्टूडेंट कार्ड दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि दोबारा सत्ता में आ गये तो नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. पांच वर्षों में हर घर में नल लगा कर जलापूर्ति कर गलियों एवं नालियों का पक्कीकरण किया जायेगा. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित भीड़ से गंठबंधन के प्रत्याशी को आशीर्वाद देने की अपील की.
इस मौके पर सांसद अली अनवर, रामनाथ ठाकुर, विधान पार्षद रूदल राय, पूर्व पार्षद भूमिपाल राय, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष भोलाकांत झा, इंका नेता संजय सिंह,जदयू नेता चंद्रकुमार सिंह, गुंजन कुमार, मो जफर आलम समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस मौके पर मंच की अध्यक्षता श्यामनंदन राय एवं मंच संचालन प्रखंड राजद अध्यक्ष कामदेव यादव ने किया.

Next Article

Exit mobile version