बिहार में फिर से जंगलराज लाने की हो रही तैयारी : मंगल

बेगूसराय (नगर) : इस बार का बिहार का चुनाव देश की राजनीतिक दिशा को तय करेगा. उक्त बातें विधानसभा चुनाव को लेकर बेगूसराय के क्षेत्रीय कार्यालय सिंघौल स्थित हर्ष गार्डन में हुंकार भरते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में 11 जिलों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 12:57 AM

बेगूसराय (नगर) : इस बार का बिहार का चुनाव देश की राजनीतिक दिशा को तय करेगा.

उक्त बातें विधानसभा चुनाव को लेकर बेगूसराय के क्षेत्रीय कार्यालय सिंघौल स्थित हर्ष गार्डन में हुंकार भरते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में 11 जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्र के लगभग तीन हजार से अधिक भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

इस मौके पर शाह ने कार्यकर्ताओं को विजय मंत्र का टिप्स देते हुए कहा कि मन से लड़ाई लड़ कर दुश्मन को परास्त करते हुए बिहार में भाजपा का झंडा फहरा दीजिए.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर सक्रिय होकर इस मिशन को सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर संचालन विधान पार्षद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार ने किया. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज लाने की तैयारी की जा रही है.
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने संकल्प ले रखा है कि बिहार में लालू-नीतीश और कांग्रेस की छाया को समाप्त करना है. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि वर्तमान चुनाव बिहार की तसवीर और तकदीर बदलनेवाला चुनाव है. इसी के तहत बिहार में लोग परिवर्तन का मन बना चुके हैं.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र की सरकार जो बिहार को राशि उपलब्ध करा रही है. वह खर्च बिहार सरकार नहीं कर पा रही है. वर्ष 2014-15 में केंद्र की सरकार ने बिहार को दो हजार करोड़ स्वास्थ्य के क्षेत्र में देने की घोषणा की, जिसमें से बिहार सरकार 1148 करोड़ से ज्यादा नहीं ले पायी.
उसमें भी मात्र 621 करोड़ ही खर्च कर पायी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले बरौनी खाद कारखाना चालू करने का निर्देश दिया. इसके तहत बरौनी खाद कारखाना को पुन: चालू करने की न सिर्फ घोषणा की गयी है वरन तीन साल के अंदर इस खाद कारखाना से डेढ़ लाख मीटरिक टन यूरिया का उत्पादन शुरू हो जायेगा.
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू-नीतीश पर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में 25 साल से भैया, भाभी और देवर जी का राज रहा है. बिहार में अब ऐसे लोगों की गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं है.
इस मौके पर गुजरात के सांसद और क्षेत्रीय प्रभारी सीआर पाटील, सांसद नित्यानंद राय, विधान पार्षद सतेंद्र सिंह कुशवाहा,भाजपा जिलाध्यक्ष जयराम दास, पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, भाजयुमो नेता विकास कुमार, मृत्युंजय कुमार वीरेश,तेघड़ा के निवर्तमान विधायक ललन कुंवर, कृष्ण मोहन पप्पू समेत अन्य भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मौके पर बेगूसराय के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मेहता, बखरी के प्रत्याशी रामानंद राम, मटिहानी के प्रत्याशी सर्वेश कुमार, तेघड़ा के भाजपा प्रत्याशी रामलखन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को चादर व बुके से सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version